सायला। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में सोने की नकली ढली को असली सोना बताकर बैचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरकपड अभियान के तहत जालोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल एवं वृताधिकारीगौतम जैन के सुपरविजन में सायला थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा ब्रेजा कार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सायला से कर्नाटक पासिंग ब्रेजा कार नम्बर केए 19 एमजी 3079 को रूकवाकर चैक किया गया, तो कार में सवार रमेश कुमार पुत्र हनुमानाराम जाति सोनी उम्र 30 साल निवासी ओडवाडा, राजु मीणा पुत्र हकमाराम जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी सामतीपुरा रोड आईटीआई के सामने जालोर व प्रतापचन्द पुत्र रामलाल जाति सोनी उम्र 32 साल निवासी भंवरानी हाल उपर कोटा, थाना कोतवाली जालोर के कब्जे से एक पीले रंग की धातु की ढली जिसका वजन 49.67 ग्राम होना पाया गया,
जो संदिग्ध होना पाया जाने से 102 सीआरपीसी में जब्त की गई। ब्रेजा कार को धारा 207 एमवी एक्टू में जब्त कर गैरसायलान रमेश कुमार, राजु मीणा, प्रतापचन्द को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल बाबुलाल, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश, महेश लीलावत, अशोक कुमार एवं चालक धर्मपाल चालक शामिल रहे।
एसपी यादव की आमजन से अपील
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने इस प्रकार की नकली ( बिस्कुट ) बनाकर बैचकर ठगी करने वाले लोगो से सावधान रहने व ऐसे लोगों के सोने-चांदी की ढली संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की। जालोर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध सख्त कानुनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसी सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्स एप्प हेल्पलाईन नम्बर 77270-50726 पर देने की अपील की। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव, सायला (जालोर)