बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय पर पीएम श्री महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे तीन दिवसीय चौबीसवें राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स का आयोजन शुक्रवार से होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है।दी स्पोटर््स एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान के अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि इस वर्ष दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., बाड़मेर की मेजबानी में आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकांे एवं दो अपैक्स बैंक सहित 31 टीमों के लगभग 350 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इससे पूर्व यह प्रतियोगिताएं राज्य के 15 केन्द्रीय सहकारी बैंकों के तत्वावधान में आयोजित करवाई जा चुकी हैं। उन्हांेने बताया कि 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय खेल स्पर्द्धाआंे में इंडोर गेम्स के साथ साथ एथेलिटिक्स इवेंट्स भी पीएम श्री हाई स्कूल मैदान पर आयोजित होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पैक्ट्रम ध्वजारोहण के साथ आकर्षक मार्च पास्ट एवं आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि स्पैक्ट्रम राज्य के शीर्ष बैंक एवं 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक समिति है। राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक समितियां स्पैक्ट्रम से संबद्ध हैं। उनके मुताबिक स्पैक्ट्रम की ओर से प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया जाता रहा है। स्पैक्ट्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि टेबल टेनिस, बेडमिंटन, कैरम टीम स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमंे दो एकल तथा एक युगल गेम बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर होगी। जबकि कैरम प्रतियोगिता के मुकाबले बेस्ट ऑफ 5 या 25 अंक दोनों में से जो भी पहले अर्जित किए गए हो, उसके आधार पर निर्णय होगा। सहकारी समितियां बाड़मेर के उप रजिस्ट्रार जगदीश कुमार सुथार ने बताया कि वॉलीबाल मैच शीर्ष बैंक एवं सात खंड स्तरीय बैंक की टीमों के मध्य होगा। इसका निर्णय 25 अंकों के आधार पर सर्विस चेंज नियम से होगा। आयोजन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरिराम पूनिया ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता के लिए सहकारिता एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल को आमंत्रित किया गया है। स्पैक्ट्रम की परंपरा के अनुसार गेस्ट ऑफ ऑनर अन्तर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी सुश्री सुशीला खोथ खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाएगीे तथा मंचासीन अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगी। मार्च पास्ट का नेतृत्व गत आयोजन की प्लेयर ऑफ द मीट जयपुर सीसीबी की श्रीमती मीनू पूनिया करेंगी। आयोजन सचिव अमराराम चौधरी के अनुसार को-ऑप. स्पोर्ट्स 2025 के शुभारंभ के साथ ही एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। इसके तहत 100 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊँची कूद एवं महिला प्रतिभागियों के लिए 50 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं एक मिनट प्रतियोगिताएं होंगी। मनोरंजन के लिए सायंकाल में अग्रवाल पंचायत भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। स्पैक्ट्रम के पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे सहकारिता के नारांे के साथ मैराथन दौड़ होगी, जो अग्रवाल पंचायत भवन से शुरू होकर मेजबान बैंक के प्रधान कार्यालय तक पंहुचेगी। मैराथन दौड़ को जिला कलक्टर टीना डाबी एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना की ओर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। स्पैक्ट्रम की उपाध्यक्ष सुश्री सुनीता राजपाल ने बताया कि समापन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन टाउन हॉल, बाड़मेर के सभागार में सांय 3 बजे से होगा। स्पैक्ट्रम कोषाध्यक्ष अरूण दीक्षित ने बताया कि वर्ष 1983 से अबाध रूप से संचालित यह प्रतियोगिताएं स्पैक्ट्रम की सहकारी साख रचना में मिलनसारिता का परिणाम है। पूरे देश में हमारे प्रान्त में ही यह एक मात्र ऐसी संस्था है कि जो जिलों की केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं शीर्ष नेतृत्व के मध्य वृहद स्तर पर परस्पर समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करने का एक मात्र कारगर माध्यम सिद्ध हो रही है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
