
राजसमन्द (Rajsamand) बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती पर उच्च नेतृत्व के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है उसी के तहत राजस्थान प्रदेश का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम डूंगरपुर जिले में बिरसा मुंडा जयंती पर 15 नवम्बर को होने जा रहा है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उपस्थित रहेंगे ,बिरसा मुंडा जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्होंने जो आंदोलन अंग्रेजों के समक्ष किये जिससे आदिवासी समाज ही नही बल्कि सम्पूर्ण समाज ने एक जुट होकर के अंग्रेजों के खिलाफ आन्दोलन में भाग लिया । बिरसा मुंडा जी की मृत्यु 26 वर्ष की आयु में अंग्रेजों द्वारा ज़हर देने से हो गयी थी लेकिन 26 वर्ष की आयु में भी उन्होंने वो कार्य किये जो किसी ने नही किये । ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी बिरसा मुंडा जो झारखंड के आदिवासी क्षेत्र से निकल कर जन आंदोलन खड़ा कर दिया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी ऐसे व्यक्ति की 150 वी जयंती पूरा देश मनाने जा रहा है । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में प्रेसवार्ता में उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत ने कही । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता डूंगरपुर जा रहे है और राजसमन्द जिले से 2000 से अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष माधव लाल चौधरी जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान ,जिला मंत्री खुशकमल कुमावत ,लाल जी मीणा ,वर्धिनी पुरोहित, तरुणा कुमावत ,जिला कोषाध्यक्ष मनोज पारीक ,जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ जिला प्रकोष्ठ संयोजक हिम्मत कुमावत ,जिला प्रवक्ता मुरारी आशिया, जिला सोशल मीडिया संयोजक पारस नकुम जिला सह आईटी संयोजक फुलेश भार्गव, एसटी मोर्चा महामंत्री ललित तावेड़, मोहन कुमावत, मेवाड़ मुन्ना भाई अग्रवाल ओम पारीक सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
