
राजसमंद (Rajsamand) की जिला कार्य समिति की सभा में 4 जनवरी रविवार को राजसमंद जिले की सभी 13 तहसील इकाइयों के अध्यक्षों को मनोनीत किया गया। साकेत साहित्य संस्थान अध्यक्ष वीणा वैष्णव ने बताया कि, संस्थान का मुख्य उद्देश्य जिले भर में साहित्यिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना एवं साहित्य का प्रचार प्रसार है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु तहसील अध्यक्षों को मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष नारायण सिंह राव ने बताया कि सभी 13 तहसील अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी गठन करने का पूरा अधिकार होगा। जिससे कि उनके नेतृत्व में साहित्यिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके।महासचिव कमल अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष तथा जिला कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से धर्मेंद्र सालवी को देलवाड़ा, प्रेमशंकर भट्ट को खमनोर, ललिता शर्मा शशि को नाथद्वारा , कमलेश जोशी को राजसमंद, कैलाश सालवी, को कुंवारियां, प्रेमसिंह राणावत, को रेलमगरा, अशोक कुमार खटीक को सरदारगढ़, मुकेश वैष्णव, को आमेट, मोहनलाल रैगर को देवगढ़, मनोज सिंह राजवा ,को भीम, बसंत कुमार पालीवाल, को चारभुजा, विक्रम सिंह, को कुंभलगढ़, मदन जोशी, सार्थक झाडोल को उदयपुर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
