भीनमाल। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में मंगलवार को सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन आर्ष गुरूकुल महाविद्यालय मांउटआबू के अध्यक्ष पूज्यपाद आचार्य श्रीश्री ओमप्रकाश महाराज की सानिध्य, विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरूक्षेत्र के सचिव वासुदेव प्रजापति, वाराह इन्फ्रा लिमिटेड के एमडी एवं समाजसेवी प्रेमसिंह राव, समाजसेवी सरससिंह चौहान आबूरोड व प्रतिष्ठित व्यवसायी हीरालाल माली की मौजूदगी में होगा।
संघ के प्रतिनिधि विक्रमसिंह आर्य ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सायं साढ़े बजे से 108 कुंडीय महायज्ञ व रात्रि में विशाल भंजन संध्या का आयोजन होगा। संघ द्वारा रविवार शाम को स्थानीय सुरेशकुमार के घर पर यज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजूसिंह माली, शंकरलाल गहलोत, मोतीसिंह सोंलकी, वालाराम मौर्य, शंकरलाल सोलंकी, भीमाराम, किशनाराम माली, तारचंद फुलवारिया, आंबाराम चौधरी, नटवरलाल जीगनर, जितेंद्र सोंलकी, रायमल राणा, बाबूलाल मेघवाल, केवाराम मेघवाल, अर्जुन बंजारा, तेजाराम बंजारा, इंद्रसिंह राव, कुलदीपसिंह राव, रमेश सोंलकी, रमेश राणा, तेजाराम मेघवाल व राहुल जीनगर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।