जैसलमेर। रावणा राजपूत समाज ने राजपूत छात्रावास में हाइफा हिरो मैजर दलपतसिंह शेखावत का 106 बलिदान दिवस मनाया गया। मिडिया प्रभारी खेतसिंह ने बताया कि समाज अध्यक्ष कोजराजसिंह भाटी ने मैजर साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैजर साहब ने तोपों बन्धूको के सामने तलवार भालो से इजरायल के हाइफा शहर को तुर्की सेना से आजाद करवाया था। लंदन शहर में त्रिमूर्ति चौक व दिल्ली के भी मेजर दलपतसिंह देवली चोक में मूर्ति स्थापित है।
भारत के वीर सपूत का आज भी इजरायल में हाइफा डे मनाया जाता है। सभी समाज बन्धुओं ने मैजर साहब को फूल अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर खिमसिंह राठौड़ शंकरसिंह करड़ा, सुखदेवसिंह लाखाणी, माधूसिंह लाणेला, खेतसिंह, दुर्गसिंह ओला, बाबूसिंह दिनदयालसिंह,आशुसिंह नरपतसिंह, पवनसिंह, निम्बसिंह बालमसिंह विजयनगर आवडसिंह व भीमसिंह, अशोकसिंह, मनोहरसिंह, डुंगरसिंह, जोगेंद्रसिंह, प्रेमसिंह नरूका, रेवन्तसिंह, पुनमसिंह, हरिसिंह, जितेंद्रसिंह,नेपालसिंह, राजूसिंह,भगवानसिंह,जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा