जयपुर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 12 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं। दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजस्थान का यह फाइनल चरण है। 26 अप्रेल को इन सीटों पर वोटिंग होनी है। बीजेपी लगातार दो लोकसभा चुनाव से क्लीन स्वीप कर रही है। राजस्थान के अंतिम और फाइनल चरण के लोकसभा चुनाव में दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे भी मैदान में हैं। इसमें अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे अपने-अपने बेटों को जिताने के लिए उनकी सीटों पर डेरा जमाए हुए हैं।
दूसरे चरण की 13 सीटों पर वोटिंग, राजस्थान की 13 सीटों पर मैदान में 152 प्रत्याशी
राजस्थान के दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी जंग है तो बाड़मेर में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है।