आज यानी 31 अक्टूबर, 2024 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 40वीं पुण्यतिथी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पहुंचकर राहुल गांधी ने उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित किए।
श्रीमती इंदिरा गांधी जी को कोटिश: नमन 🙏🏽
— Congress (@INCIndia) October 31, 2024
📍 शक्ति स्थल, दिल्ली pic.twitter.com/GJaqb9wuVW
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पंडित जी की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय – भारत की इंदिरा! दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।”
पंडित जी की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय – भारत की इंदिरा!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2024
दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/ksV8ACt4Z9
वही, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर लिखा, ”देश के प्रति आपका समर्पण, बलिदान; आपसे सीखे सबक और आपके दिए संस्कार हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। आपकी शहादत को नमन।”
देश के प्रति आपका समर्पण, बलिदान; आपसे सीखे सबक और आपके दिए संस्कार हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 31, 2024
आपकी शहादत को नमन। pic.twitter.com/sQQPaoIrtz
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी के असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खरगे ने X पर लिखा, ”भारत की एकता व अखंडता को संजाएँ रखने के लिए व सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”
“जब तक मुझ में साँस है तब तक सेवा ही नहीं जायेगी और जब मेरी जान जायेगी तब मैं ये कह सकती हूँ कि…एक एक खून का क़तरा जितना मेरा है, वह एक-एक ख़ून का क़तरा …एक भारत को जीवित करेगा।”
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 31, 2024
~ श्रीमती इंदिरा गाँधी
भारत की एकता व अखंडता को संजाएँ रखने के लिए व सशक्त एवं प्रगतिशील भारत… pic.twitter.com/w5KEVUQIpQ
बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके बॉडीगार्ड ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक दो बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी को आज तक भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था।