बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए गुस्से में दिखाई दिए। कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर परिवारवाद और समाज को बांटने के आरोप लगाए।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कब तक टुकड़ों में सोचते रहोगे। कब तक समाज को बांटते रहोगे। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो सीमा रखो, बहुत तोड़ा देश को।
मोदी की गारंटी : ‘तीसरे कार्यकाल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी देश की अर्थव्यवस्था’
पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के प्रति आश्वस्त दिखे। इस दौरान उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े बदलावों पर चर्चा की और विपक्ष पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 10 साल के शासन के अनुभव के आधार पर हम कह सकते हैं कि आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है।
पीएम ने कहा कि आज भारत जिस तेज गति से प्रगति कर रहा है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। यह मोदी की गारंटी है। पीएम ने कहा कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। ये देश के सामर्थ्य को दिखाता है।
कांग्रेस और महंगाई की जोड़ी
महंगाई पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई है, महंगाई ही साथ लाई है। हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है। वैश्विक स्तर पर दो-दो युद्ध और सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी के बावजूद हमारी सरकार ने महंगाई को बहुत हद तक नियंत्रण में रखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, ‘मैं लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने के विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं।’
जिस तरह से आप कई दशकों तक यहां (सरकार में) बैठे रहे, उसी तरह आपने वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प लिया। जनता निश्चित रूप से आपको अपना आशीर्वाद देगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है और देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।
अलायंस का एलाइमेंट बिगड़ा
पीएम ने कहा कि विपक्षी अलायंस का एलाइनमेंट बिगड़ा हुआ है। 100 से 125 दिनों बाद हमारा तीसरा कार्यकाल होगा और उस कार्यकाल में कई बढ़े फैसले होंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें और एनडीए 400 पार होगी। देश कह रहा है अबकी बार 400 पार। हमने अगले हजारों साल की नींव रखी है। हम देश को शिखर पर देखना चाहते हैं।
हम वोट से परे ,दिलों से जुड़े
पीएम ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान हमनें 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मोदी पूछता है। हमने गरीबों को साधन, संसाधन और सम्मान दिया है। मोदी ने कहा कि देश के आखिरी गांव को हमने पहला गांव बनाया। हम वोट से परे, दिलों से जुड़े हैं।
हमारे लिए गरीब का कल्याण, राष्ट्र का कल्याण है। कांग्रेस ने ओबीसी नेताओं का अपमान किया है। लेकिन हमनें उन्हें भारत रत्न देकर सम्मान दिया है। कांग्रेस को अति पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति पसंद नहीं है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई पर भी कांग्रेस में गुस्सा है। तीर निशाने पर लगा इसलिए कांग्रेस में गुस्सा है।
कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाती है। भ्रष्टाचार के आरोप में जिसे सजा मिले, उन्हीं का महिमामंडन कांग्रेस करती है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि मुझे भले ही कुछ भी कह दें लेकिन देश की सेना के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करुंगा। मुझे मेरी सेना पर पूरा भरोसा है। सुरक्षा के क्षेत्र में देश पूरी तरह से सशक्त हुआ है।