प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (2 फरवरी, 2024) को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ में शामिल हुए। पीएम ने एक्सपो में लगे स्टॉल्स पर पहुंचे और पेश की गई गाड़ियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ”ये आयोजन मोबिलिटी कम्युनिटी और पूरी सप्लाई चेन को एक मंच पर लाया है। मैं आप सभी का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अभिनंदन करता हूं और बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, ”आज का भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोबिलिटी सेक्टर अहम भूमिका निभाने वाला है। मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा, यही समय, सही समय है। मैंने ये शब्द देश की जनता की क्षमता के कारण कहे।”
पीएम मोदी ने कहा, ”जब मेरी पहली टर्म थी उस समय मैंने एक ग्लोबल लेवल की मोबिलिटी कांफ्रेंस प्लान की थी। उस समय की आप चीजें देखेंगे कि बैट्री पर हमारा फोकस क्यों होना चाहिए, इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ हमें कैसे जल्दी जाना चाहिए। इन विषयों पर विस्तार से वो समिट हुआ था। आज मैं अपनी दूसरी टर्म में देख रहा हूं कि खासी मात्रा में प्रगति हो रही है और मुझे विश्वास है कि तीसरी टर्म में भी यह तेजी से आगे बढ़ेगा।”
पीएम मोदी ने कहा, ”हमारी सरकार के तीसरे टर्म में भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना तय है। पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आज भारत में बड़ी संख्या में Neo Middle Class बना है। जिसकी अपनी आशा है, अपनी आकांक्षाएं हैं। दूसरी ओर, आज भारत में Middle Class का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। Middle Class की इनकम भी बढ़ रही है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां बिकीं। हालाँकि, 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक वाहन बेचे गए हैं। 10 साल पहले, लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे। हालाँकि, अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में यात्री वाहनों में लगभग 60% की वृद्धि दर्ज की गई है।”
पीएम मोदी ने कहा, रिसर्च और टेस्टिंग को और बेहतर करने के लिए नेशनल प्रोजेक्ट को 3,200 करोड़ रुपए दिए गए हैं। नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन की मदद से भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण को नई गति मिली है। EV की गति को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने करीब 10 हजार करोड़ का निवेश किया है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज़’ एक्सपो की टैगलाइन है, जो भारत की भावना को दर्शाती है। आज हम पुरानी बाधाओं को तोड़ना चाहते हैं और पूरी दुनिया को एक साथ लाना चाहते हैं। हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में दुनिया में भारत की भूमिका का विस्तार करना चाहते हैं।
PM Shri @narendramodi addresses 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 𝐌𝐨𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐆𝐥𝐨𝐛𝐚𝐥 𝐄𝐱𝐩𝐨 𝟐𝟎𝟐𝟒 at Bharat Mandapam in New Delhi. https://t.co/CuQiLErc2S
— BJP (@BJP4India) February 2, 2024