प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा पहुंचे है। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसी बीच, पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले। जानकारी के मुताबिक, 2014 के बाद से यह पीएम मोदी की यूएई की सातवीं यात्रा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”अबू धाबी हवाई अड्डे पर मेरी अगवानी के लिए समय निकालने के लिए मैं अपने भाई, महामहिम मोहम्मद बिनजायद का बहुत आभारी हूं। मैं एक सार्थक यात्रा की आशा करता हूं जो भारत और यूएई के बीच दोस्ती को मजबूत करेगी।”
أنا ممتن للغاية لأخي صاحب السمو @MohamedBinZayed، على الوقت الذي أمضيه في استقبالي في مطار أبو ظبي.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
وإنني أتطلع إلى زيارة مثمرة من شأنها تعزيز الصداقة بين الهند والإمارات العربية المتحدة. pic.twitter.com/VltQVXgdxG
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा निमंत्रण स्वीकार करने और वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए मेरे गृह राज्य गुजरात आने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।”
#WATCH | Abu Dhabi: During his meeting with UAE President, PM Narendra Modi says, "I thank you for accepting my invitation and coming to my home state Gujarat for the Vibrant Gujarat Summit. You have taken this event to new heights and its reputation has increased in the… pic.twitter.com/A3DG78zn49
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI रूपे कार्ड सेवा की शुरुआत की। पीएम मोदी अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ सामुदायिक प्रोग्राम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे। अरब भाषा में ‘अहलान मोदी’ का मतलब ‘हैलो मोदी’ है।
पीएम मोदी बुधवार (14 फरवरी, 2024) को अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बता दे कि पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के बाद 14 से 15 फरवरी तक कतर का दौरा करेंगे।
