आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में लोकसभा आम चुनावों के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मंत्री ने कहा कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर सभी संबंधित अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने मतदाता सूचियों के प्रकाशन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
व्यवस्थाओं के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
मतदान केंद्रों पर शौचालय की उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था, रैंप व्यवस्था, सड़क कनेक्टिविटी, सहायक मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण, मतदान से जुड़े कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण तथा सामान्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ दीप्ति शर्मा, जिला रसद अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना समेत चुनाव से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रभारी अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी जुड़े।