नोएडा। यूपी के नोएडा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगगुरु रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिमालय पर्वत से की। पतंजलि आयुर्वेद के कर्ता-धर्ता माने जाने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की शख्सियत हिमालय जैसी है। पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई भी खड़ा नहीं हो सकता है।
उनकी पर्सनैलिटी हिमालय सरीखी है। मोदी का नेतृत्व, नीतियां, चरित्र और शख्सियत बेहद विराट हैं और इसके पीछे वर्षों की साधना है। रामदेव ने दावा किया कि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं। एग्जिट पोल में ऐसा ही दिख रहा है। परिणाम भी ऐसे ही होंगे।
लोकसभा चुनाव से जुड़े अधिकतर एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया गया है कि इस बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनेगी। आम चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स एक जून, 2024 की शाम को आए, जबकि चुनावी परिणाम चार जून को जारी किए जाएंगे