प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में 18 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन में उन्होंने दावा किया कि भाजपा का कार्यकर्ता 24 घंटे देश सेवा में लगा रहता है। यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।
महाघोटाले और आतंकवाद से दिलाई मुक्ति
आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार का नारा लगा रहे हैं। बीजेपी ने महाघोटाले और आतंकवाद से इस देश को मुक्ति दिलाई है। हमलोग तो शिवाजी को मानने वाले लोग हैं। देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलेगी।
सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा तीसरा टर्म
जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो। उन्होंने अपना मिशन जारी रखा। मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं।
60 साल का काम हमने 10 साल में कर दिखाया
बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के काम काज का लेखा जोखा पेश किया. इस दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर बातें कही कि भारत को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में लगभग 60 साल लग गए। 2014 में जब देश ने हमें मौका दिया तो दो ट्रिलियन का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा था।लेकिन 10 साल में अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर कर लिया. भारत 2014 में 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और इसे 5वें स्थान पर लाने में हमें केवल 10 साल लगे।
बीजेपी का थीम सॉन्ग लॉन्च
बीजेपी नेअपनी पार्टी का एक थीम सॉन्ग लांच किया है। छह मिनट के गाने को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर के हैंडल से शेयर किया गया है। थीम सॉन्ग का टाइटल ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ है। इस वीडियो में पीएम मोदी के चेहरे को दिखाया गया है।
वोट के हिसाब से काम नहीं करते
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले पूर्वोत्तर भारत को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जाती थी। वहां पर सीटें कम हैं। इसलिए उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन, हम लोग वोट और सीटों के हिसाब से काम नहीं करते। हम लोगों के कल्याण के लिए काम करते हैं। चाहे हमारे देश का कोई भी कोना हो, वहां के लोगों का कल्याण होना चाहिए। जो गांव कभी देश के आखिरी गांव कहे जाते थे, अब वही गांव देश के पहले गांव हो चुके हैं। पहली बार नगालैंड से कोई महिला सांसद बनी है।हमें गर्व है कि हम बीजेपी की ऐसी संस्कृति का हिस्सा हैं जहां पर कैबिनेट के सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग हैं।
देश में शांति हो जाएगी : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने तय कर लिया है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।’ इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। मोदी सरकार के तीसरे टर्म में ये सब खत्म हो जाएगा और देश में शांति हो जाएगी।