सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ कानूनी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अपनी बेबाकी और विवादित बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत को इस बार कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज, यानी गुरुवार को भी वह बुलंदशहर स्थित MP/MLA कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। न ही उनके वकील ने अदालत में उपस्थिति दर्ज कराई। अब कोर्ट ने उनकी अगली सुनवाई के लिए 18 दिसंबर की तारीख तय की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना को आज कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन वह फिर से अनुपस्थित रहीं। कोर्ट ने कंगना को 24 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया है और इस बार कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह इस तारीख पर भी हाजिर नहीं होतीं, तो इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा। इसके साथ ही वादी ने भी कंगना के इस रवैये को अदालत की अवमानना करार दिया है।
यह मामला राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा द्वारा दायर किया गया था। विशेष कोर्ट एमपी-एमएलए, अनुज कुमार सिंह ने इस मामले में धारा 200 सीआरपीसी के तहत वकील के बयान दर्ज किए थे।
कंगना रनौत पर आरोप है कि 26 अगस्त को एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने किसानों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और इसके पहले 16 नवंबर 2021 को महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों का मजाक उड़ाया था।
इस मामले में कोर्ट ने 13 नवंबर को कंगना के दिल्ली और कुल्लू मनाली स्थित पते पर दो नोटिस भेजे थे, जिसमें उन्हें 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। हालांकि, कंगना ने 28 नवंबर को भी अदालत में हाजिरी नहीं दी। इसके बाद कोर्ट ने नई तारीख 7 दिसंबर तय की थी, और अब आज की तारीख निर्धारित की गई है।