
Jaisalmer। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव रविवार को जिला प्रशासन, वन विभाग एवं सीमा सुरक्षा बल (साउथ सेक्टर) के संयुक्त तत्वावधान में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, डाबला, जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी (Chhotu Singh Bhati) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ‘हरियालो राजस्थान’ मुहिम को साकार करने के लिए प्रत्येक परिवार के हर सदस्य को कम से कम एक पौधा लगाकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि राजस्थान और मरूप्रदेश जैसलमेर सदा के लिए हरा-भरा बना रहे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, सीमा सुरक्षा बल साउथ सेक्टर के उप महानिरीक्षक एम.के. नेगी, उप वन संरक्षक कुमार शुभम, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, तथा उप वन संरक्षक (इगांनप स्टैजना) पंकज कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर में वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तथा यहां अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं। उन्होंने जन-जन को संदेश दिया कि हमें पौधे लगाकर धरती का श्रृंगार करना है और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देना है।
जिला प्रभारी सचिव श्री सोनी ने कहा कि ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने का एक समर्पित प्रयास है। रेगिस्तानी क्षेत्र में अधिकाधिक वृक्षारोपण कर जल संरक्षण, तापमान नियंत्रण और पर्यावरण संतुलन को सशक्त किया जा सकता है। इसके लिए आमजन के साथ-साथ विभागों, संस्थाओं और सुरक्षा बलों को मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे।
उप वन संरक्षक कुमार शुभम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जैसलमेर जिले में इस वर्ष 40 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से वन महोत्सव के दौरान ही लगभग 13 लाख पौधे एक ही दिन में लगाए जाने की संभावना है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अधिकाधिक पौधे लगाकर जैसलमेर को हरा-भरा बनाएं और हरियाली के क्षेत्र में जिले को अग्रणी स्थान दिलाएं।
समारोह के अंत में उप महानिरीक्षक एम.के. नेगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और डाबला सेक्टर मुख्यालय को जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन स्थल बनाए जाने पर वन विभाग व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल केवल इस कार्यक्रम में ही नहीं, बल्कि पूरे पौधारोपण सीजन में भी अधिक से अधिक पौधे लगाएगा और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाएगा।
इस अवसर पर ‘पंचवटी’ की स्थापना की गई, जिसमें विधायक भाटी ने पीपल, जिला प्रभारी सचिव ने बेलपत्र, जिला कलक्टर ने आंवला, उप महानिरीक्षक ने अशोक तथा उप वन संरक्षक ने बरगद का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा