उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 अप्रैल) को मुरादाबाद के रतुपुरा गांव पहुंचे। सीएम योगी ने यहां पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी। बता दे कि सीएम योगी अमरोहा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुरादाबाद में पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी अब हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और योगदान सदैव स्मृतियों में रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज उनके मुरादाबाद स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
मुरादाबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी अब हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन उनके संघर्ष और योगदान सदैव स्मृतियों में रहेंगे।
आज उनके मुरादाबाद स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल… pic.twitter.com/Us611Q0Zs5
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 23, 2024
मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को निधन हो गया था। उन्होंने 71 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बता दे कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी।
बता दे कि कुंवर कुंवर सर्वेश सिंह मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके थे। वह वर्ष 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद रह चुके थे। 2019 में सर्वेश सिंह को सपा के एसटी हसन ने हरा दिया था।