राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर भतरपुर पहुंचे है. आज मंगलवार (6 फरवरी) को उनके दौरे का दूसरा दिन है. वह सोमवार (5 फरवरी) को अपने गृह जिले भतरपुर आए थे. सीएम भजनलाल ने मंगलवार को अपनी पत्नी गीता के साथ भरतपुर किले में स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन व विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया.
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने. प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥ आज भरतपुर किले स्थित मंदिर में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन व विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया. कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण राजस्थान परिवार पर अपनी अनुपम कृपा दृष्टि बनाए रखें तथा सभी को सुख-समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें.”
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥
आज भरतपुर किले स्थित मंदिर में श्री बांके बिहारी जी के दर्शन व विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण राजस्थान परिवार पर अपनी अनुपम कृपा दृष्टि बनाए रखें… pic.twitter.com/qMaVNJxF4T
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 6, 2024
खबरों की माने तो मंदिर के पुजारी ने माला और सॉल पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर नजर आई है. मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने जनता से मुलाकात की और संवाद किया. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक शैलेश सिंह उनके साथ मौजूद थे।
इसके बाद सीएम भजनलाल ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई केंद्र ऑफिस का उद्घाटन किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”जन सेवा का संकल्प अटल, जिसके लिए समर्पित प्रतिपल! राजस्थान में रामराज्य की संकल्पना को साकार करने की दिशा में आज महाराजा सूरजमल की पावन धरा भरतपुर में साधु-संत जनों के स्नेहाशीष के साथ मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैम्प कार्यालय का लोकार्पण किया. ‘नए भारत के नए राजस्थान’ में सुशासन को समर्पित हमारी सरकार जन-जन के कल्याण व उत्थान हेतु वचनबद्ध है.”
जन सेवा का संकल्प अटल, जिसके लिए समर्पित प्रतिपल!
राजस्थान में रामराज्य की संकल्पना को साकार करने की दिशा में आज महाराजा सूरजमल की पावन धरा भरतपुर में साधु-संत जनों के स्नेहाशीष के साथ मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैम्प कार्यालय का लोकार्पण किया।
'नए भारत के नए राजस्थान' में सुशासन को… pic.twitter.com/i93gFCrD2z
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 6, 2024