नागपंचमी के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। मध्य प्रदेश के देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक में घुस गया। मौके पर मौजूद डीएम व एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका। इसके बाद उन्होंने गाड़ी के चालकों को जमकर फटकार लगाई और सभी गाड़ियों को जब्त किया। सभी गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (9 अगस्त, 2024) को नागपंचमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। ऐसे में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिक्षेत्र के कुछ मार्गों को वन वे और कुछ पर गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई थी। इन सब के बावजूद विधायक गायत्री राजे के बेटे विक्रम सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार से भीतर प्रवेश कर गए।
एक साथ कई गाड़ियों को भीतर आते देख डीएम नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत गाड़ियों को रोका और चालकों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। बता दे कि डीएम व एसपी ने विधायक के बेटे को जमकर खरी खोटी सुनाई। खबरों के मुताबिक, उज्जैन एसपी नीरज सिंह ने बताया कि महाकाल लोक परिसर में गाड़ी लेकर घुसने पर कार्रवाई की गई है। सभी गाड़ियों को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है। सभी गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।