राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार (5 फरवरी) को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। यहां उन्होंने श्री नाथजी और कैलादेवी के दर्शन किए। सीएम बनने के बाद भजनलाल पहली बार अपने अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नंगे पांव पूरी गांव की परिक्रमा की।
बता दे कि सीएम भजनलाल सोमवार दोपहर को डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे। यहां सीएम का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक शैलेश सिंह और भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने श्री नाथजी मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना की।
श्री नाथजी मंदिर में दर्शन एवं पूजन के दौरान की तस्वीरें सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा, वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्। देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।। आज डीग स्थित पूंछरी का लौठा में श्री नाथ जी व श्री गिरिराज महाराज जी के दिव्य दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सपरिवार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत के पालनहार प्रभु की कृपा संपूर्ण राजस्थान परिवार पर बनी रहे एवं सभी का कल्याण हो मेरी यही मनोकामना है। जय श्रीकृष्ण!
वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।।
आज डीग स्थित पूंछरी का लौठा में श्री नाथ जी व श्री गिरिराज महाराज जी के दिव्य दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सपरिवार सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जगत के पालनहार प्रभु की कृपा संपूर्ण राजस्थान परिवार पर बनी रहे… pic.twitter.com/pyfjpPOiqT
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024
श्री नाथजी मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम भजनलाल ने बयाना के झील का बाड़ा स्थित श्री कैलादेवी मन्दिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। सीएम ने एक्स पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, आज बयाना के झील का बाड़ा में श्री कैलादेवी मन्दिर में देवी माँ के विधि-विधान से पूजा अर्चना की। जगत जननी माँ की ममतामयी कृपा से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो, मेरी यही प्रार्थना है।
आज बयाना के झील का बाड़ा में श्री कैलादेवी मन्दिर में देवी माँ के विधि-विधान से पूजा अर्चना की ।
जगत जननी माँ की ममतामयी कृपा से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो, मेरी यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/WTdIJvFBf2
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024
श्री नाथजी और श्री कैलादेवी के दर्शन करने के बाद सीएम भजनलाल अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया और उनके ऊपर फूलों की वर्षा की। सीएम ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार अपने पैतृक गांव अटारी जाकर नंगे पांव पूरी गांव की परिक्रमा की।
उन्होंने आगे लिखा, मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी अटारी ग्राम के सरपंच के रुप में हुई जहां सर्वश्रेष्ठ राजस्थान के निर्माण हेतु संकल्प ठाना गया था, यह वही ग्राम है जहां अंत्योदय की लक्ष्य प्राप्ति का स्वप्न देखा गया था और यह वही ग्रामवासी है जिनके आशीष के कारण आज मुझे राजस्थानवासियों की सतत सेवा करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। आप सभी सम्मानित ग्रामीणों द्वारा किए आत्मीय स्वागत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जब शब्द कम पड़ें तो भावनाएं अंतर्मन को चित्रित कर देती हैं। एक – एक परिवारजन का हृदय से आभार! धन्यवाद! अभिनंदन!’
“जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी”
आज राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार अपने पैतृक गांव अटारी जाकर नंगे पांव पूरी गांव की परिक्रमा की ।
मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी अटारी ग्राम के सरपंच के रुप में हुई जहां सर्वश्रेष्ठ राजस्थान के निर्माण हेतु संकल्प… pic.twitter.com/YOMnkmSzul
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024
एक अन्य पोस्ट में सीएम भजनलाल ने लिखा, भूमे: गरीयसी माता, स्वर्गात उच्चतर: पिता। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गात अपि गरीयसी। यदि मेरे जीवन में सौभाग्य का कोई दिवस घोषित करना हो, तो मैं आज की तारीख को सदा के लिए अमिट कर डालूं क्योंकि आज मेरे पैतृक गांव अटारी में पूज्य माता पिता के पुण्य चरणों में वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने आगे लिखा, मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि देवतुल्य माता पिता के आशीष से मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को राजस्थान परिवार के करोड़ों परिवार जनों की अथक सेवा करने का सुअवसर मिला है। माता – पिता सहित करोड़ों प्रदेश वासियों के इसी स्नेहाशीष के साथ सुशासन को समर्पित हमारी सरकार वीर भूमि को विकास व उन्नति की नित नई ऊचाईयों पर ले जाने में अवश्य सफल होगी।
भूमे: गरीयसी माता, स्वर्गात उच्चतर: पिता।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गात अपि गरीयसी।
यदि मेरे जीवन में सौभाग्य का कोई दिवस घोषित करना हो, तो मैं आज की तारीख को सदा के लिए अमिट कर डालूं क्योंकि आज मेरे पैतृक गांव अटारी में पूज्य माता पिता के पुण्य चरणों में वंदन कर उनका आशीर्वाद… pic.twitter.com/gqj1khckEY
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024
इसके बाद सीएम भजनलाल अटारी में आयोजित समारोह में शामिल हुए। सीएम ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, आह्लादित हूँ, भावुक हूँ, अभिभूत हूँ। आज पैतृक गांव अटारी में आयोजित समारोह में मेरे स्वागत हेतु देवतुल्य ग्रामीणों ने जो प्रेम व आशीष की वर्षा की उसे शब्दों से बयां करना मेरे लिए अत्यंत कठिन है। आप सभी द्वारा प्रदत्त शुभाशीष हेतु प्रत्येक सम्मानित जन का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।
आह्लादित हूँ, भावुक हूँ, अभिभूत हूँ
आज पैतृक गांव अटारी में आयोजित समारोह में मेरे स्वागत हेतु देवतुल्य ग्रामीणों ने जो प्रेम व आशीष की वर्षा की उसे शब्दों से बयां करना मेरे लिए अत्यंत कठिन है।
आप सभी द्वारा प्रदत्त शुभाशीष हेतु प्रत्येक सम्मानित जन का हृदय की गहराइयों से आभार… pic.twitter.com/2osckty59m
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024
फिर सीएम भजनलाल भरतपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में शामिल हुए। उन्होंने इस को लेकर ‘एक्स’ पर लिखा, भरतपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मलित होकर सम्मानित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहित विषयों पर सार्थक चर्चा की व समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए।
आज भरतपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मलित होकर सम्मानित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहित विषयों पर सार्थक चर्चा की व समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु उचित दिशा-निर्देश… pic.twitter.com/ef0mSMn03x
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 5, 2024