लखीमपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में चीन ‘एक इंच’ जमीन पर भी कब्जा नहीं कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि जनता कभी नहीं भूल सकती कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1962 में चीन के हमले के दौरान असम और अरुणाचल प्रदेश को ‘बाय-बाय’ कह दिया था। असम के लखीमपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ने बांग्लादेश से लगती सीमा को सुरक्षित किया और घुसपैठ पर रोक लगाई।
शाह का राहुल पर निशाना
अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपको 19 अप्रेल को तय करना होगा कि आपका सांसद कौन होगा, कौनसी पार्टी सरकार बनाएगी और अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। आपके सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडी गठबंधन है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है।
विकसित राज्य बनेगा असम
अमित शाह ने यहां राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में असम देश के अन्य राज्यों की तरह विकसित राज्य बन जाएगा। कांग्रेस ने सालों तक राम मंदिर मुद्दे को लटकाए रखा। लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में फैसला हुआ और भूमि पूजन के साथ 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ भी हो गई।
तय करें अगला पीएम कौन
अमित शाह ने कहा कि आने वाले चुनाव में आपके सामने दो विकल्प हैं। एक विकल्प राहुल बाबा के नेतृत्व में इंडी अलायंस हैं और दूसरी और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है। आपको ये तय करने के लिए वोटिंग करना है कि आने वाले पांच साल के लिए पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और 400 पार के लक्ष्य के साथ फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।