राजस्थान के पाली जिले के देसूरी लापी सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर खड़ी भैंस से टकरा गए। इस टक्कर में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात 9 बजे की है। जब सामने से आ रही एक अन्य बाइक, जिस पर दो छोटे बच्चे और उनका पिता सवार थे। उसी भैंस से टकरा गया। आनन फानन में दूसरे बाइक सवार को लगा कि भैंस उनकी बाइक के टकराने से मौत हुई है।
पहली बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस के चालक दिनेश गुर्जर और ईएमटी कांतिलाल की मदद से तुरंत देसूरी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक हेमन्त कुमार ने घायलों का तत्काल प्रभाव से उपचार किया। दूसरी बाइक के सवार, दो बच्चों और उनके पिता, मौके से निकल गए, जबकि उनकी बाइक वहीं घटनास्थल पर पड़ी रही।
घायलों की मां को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली, तो वह भी अस्पताल पहुंची और अपने बेटे को घायल देखकर बेसुध हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसूचना अधिकारी राकेश कुमार और देसूरी थाना हेड कांस्टेबल सोहनलाल मौके पर पहुंचे और घायलों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान एक व्यक्ति के गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया।
रिपोर्ट – दिलदार भाटी