
पाली शहर (Pali City) के वार्ड संख्या 12, रामदेव रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी के निवासियों ने बुधवार को क्षेत्र में व्याप्त सिवरेज समस्या को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष आवाज उठाई। इस दौरान मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल राहत की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कई दिनों से कॉलोनी में सिविल लाइन का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। समय पर सफाई नहीं होने से यह पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्षा ऋतु में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब नालों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों तक पहुंच जाता है। निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, नालों की नियमित सफाई करवाने और जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। इस दौरान मोहल्ले के दर्जनों लोग उपस्थित रहे और उन्होंने एक स्वर में प्रशासन से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी