पाली स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 263 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, इसे घाणेराव के शाही महल की शैली पर बनाया जाएगा। पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के साथ अन्य तीन स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअली से किया। जिसमें तीन ओवरब्रिज व 1 अंडरपास का लोकार्पण भी हुआ।
सुविधाओं में सुधार को मास्टर प्लान तैयार
पाली लोकसभा से जुड़े 456.10 करोड़ के 8 कार्यों की आधारशिला रखी गई। जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सोमेसर, जवाई बांध व रानी को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर 19.35, 18.26 व 14.95 करोड़ खर्च होंगे।
जहां यात्रियों के लिए सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। साथ आरओबी संख्या 75 रानी-खिमेल सेक्शन, 53 सोजत रोड व 74 रानी-जवाली सेक्शन का लोकार्पण भी हुआ। इन सभी पर क्रमशः 35.59, 25.78 व 25.42 करोड़ की राशि खर्च की गई, इन आरओबी से करीब 100 से अधिक गांव जुड़े हैं।
‘केसरिया बालम आओ नी म्हारे देश’ की प्रतुतियां
कार्यकर्म में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। रेलवे द्वारा आयोिजत प्रतियोगिता में प्रतिभावन स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। मांड गायक मैना राव द्वारा “केसिरया बालम आओ नी म्हारे देश” की प्रतुतियां देकर शुरआत की।
इस दौरान सांसद पीपी चौधरी, राज्य सभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी पटेल, सुरजन दास महाराज, जिला अध्यक्ष मंशाराम, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, मूल सिंह भाटी, सुनील भंडारी, जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, डीआरएम पंकज सिंह, बड़ी संख्या में अधिकारी भी मौजूद रहे।