
Pali : जिले के रानी स्टेशन ब्लॉक ने नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि के सम्मान में बुधवार को रानी पंचायत समिति परिसर में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर एलएन मंत्री मुख्य अतिथि रहे।
समारोह में अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया। चिकित्सा विभाग की 20 कर्मियों में आशा सहयोगिनी एवं एएनएम, महिला एवं बाल विकास विभाग की 10 कार्यकर्ता, कृषि विभाग के 5 कृषि पर्यवेक्षक, राजीविका के 5 कर्मचारी तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारी सहित कुल 50 कर्मियों को सम्मानित किया गया। विधायक केसाराम चौधरी और जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने इन सभी कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान राजीविका एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित आकांक्षा हाट प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा। प्रदर्शनी में राखी, चूड़ियां, तकिये व पिलो कवर, मेहंदी पाउडर, सौंफ, फूड स्टॉल, पूजा थाली, हस्तनिर्मित बैग्स, खाखरा, अचार, मैथीदाना, शहद, होममेड मिठाइयां, अगरबत्ती सहित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। यह प्रदर्शनी 5 अगस्त तक खुली रहेगी।
उल्लेखनीय है कि यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चला, जिसमें रानी स्टेशन ब्लॉक ने छह प्रमुख संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल की। इन संकेतकों में पंजीकृत प्रसव, गर्भवती महिलाओं की पूर्व देखभाल, उच्च रक्तचाप व मधुमेह जांच, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण तथा स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना शामिल है। इस अभियान में जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों, स्थानीय समुदायों और हितधारकों द्वारा समन्वित प्रयास किए गए।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रानी शिवा जोशी, सीपीओ रामदयाल राठौड़, विकास अधिकारी नारायण सिंह, तहसीलदार मनोहर सिंह, सीडीपीओ रानी आलोक शर्मा, जनप्रतिनिधि तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी