
Pali: जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार द्वारा शुरू किए गए “ऑपरेशन नशा विहान” अभियान के तहत नशा मुक्त समाज की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत आमजन को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक आयोजनों के निमंत्रण पत्रों पर “यह कार्यक्रम नशामुक्त रहेगा, इसमें किसी प्रकार का नशा नहीं होगा” जैसी चेतावनी पंक्ति अंकित करवाने को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पाली में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पाली कोतवाल अनिल विश्नोई ने पाली प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्हें अभियान की रूपरेखा और उद्देश्य से अवगत कराया गया और आग्रह किया गया कि वे समाजहित में इस कार्य में सहयोग करें।
10 प्रतिशत की प्रिंटिंग छूट का प्रस्ताव
प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार, यदि कोई आयोजक अपने सामाजिक कार्यक्रम जैसे विवाह, मृत्यु भोज, जन्मदिन, सम्मान समारोह आदि के निमंत्रण पत्र में यह पंक्ति अंकित करवाता है कि कार्यक्रम पूर्णतया नशामुक्त रहेगा, तो ऐसे आयोजकों को प्रिंटिंग खर्च पर 10 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रस्ताव है। यह छूट प्रिंटिंग व्यवसायियों द्वारा स्वेच्छा से दी जाएगी।
प्रेस एसोसिएशन ने जताई सहमति, कहा – हम प्रशासन के साथ
पाली प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए अभियान में सहयोग देने की सहमति जताई है।
एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप भाटी (गायत्री कंप्यूटर एंड प्रिंटर्स) सहित चम्पालाल माली (दीपक प्रिंटर्स), रविन्द्र सोनी (मातेश्वरी पब्लिसिटी), ओमप्रकाश बागड़ी (राजाराम ग्राफिक्स), अमित भाटी (सत्यम ग्राफिक्स), जितेन्द्र बोथरा (मणिधारी प्रिंट पॉइंट), नरेश भाटी – गायत्री ग्राफिक्स, सन्नी चौहान (सिंह पब्लिसिटी), विवेक शर्मा (मरुधर प्रिंट), कुलदीप सांखला (पितृ कृपा ग्राफिक्स), देवाराम बंजारा (रिद्धि ग्राफिक्स), इन्द्र कुमार (माँ कृपा ऑफसेट), राजेश भाटी (संजीवनी ग्राफिक्स), अमजद जोया (अल्फाज प्रिन्ट), मनीष (मेक वर्ल्ड), आजाद (महादेव प्रिंटिंग प्रेस) सहित अन्य सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि “हम समाजहित के ऐसे हर अभियान में प्रशासन के साथ हैं।”
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी