
Pali : पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे अवैध रूप से केमिकल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर शाम जैतपुरा सरहद स्थित गोदारा होटल के पीछे की गई कार्यवाही की गई, जहां टैंकर चालक ब्यावर जिला के रायपुर में देवासियों की ढाणी निवासी आरोपी नेमाराम (47) पुत्र तिलोकराम केमिकल टैंकर से केमिकल निकालकर उसे पिकअप में भर रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट IPS ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, वृत अधिकारी रतनाराम, थानाधिकारी कपूराराम चौधरी के निर्देशन में गठित टीम ने गोदारा होटल के पास दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर दो-तीन अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए, लेकिन टैंकर चालक नेमाराम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार नेमाराम ने बताया कि वह भटिंडा (पंजाब) से गुजरात के लिए केमिकल लेकर चला था, लेकिन रास्ते में लालचवश उसने केमिकल बेचने की योजना बनाई और जैतपुरा में रुक गया। मौके से टैंकर नं. जीजे 12 बीवाई 0921)व पिकअप में भरे केमिकल से भरे ड्रम जब्त किए गए हैं।
रविवार को आरोपी नेमाराम न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही पुलिस गठित टीम में गुड़ा एंदला थाना के सहायक उप निरीक्षक करणसिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, कमल किशोर, नरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, कन्हैयालाल, चंद्रशेखर और अरविंद कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी