
Pali शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सोमवार सुबह जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने शहर के विभिन्न जलभराव प्रभावित इलाकों का ट्रैक्टर से दौरा कर हालात का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दौरे के दौरान उन्होंने चलती बारिश में बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जय नगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रताप नगर और पुनायता रोड जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर मंत्री ने क्षेत्रवासियों से भी सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रशासन द्वारा इस बार जल निकासी के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। परिणामस्वरूप, तेज बारिश के बावजूद जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी अपेक्षाकृत तेज गति से शुरू हो गई है।
कलेक्टर ने बताया कि शहर के निचले इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और संबंधित विभागों की टीमें फील्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहकर हालात पर नजर रखने और आमजन को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रशासन की तत्परता से शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में और बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
रिपोर्ट – रविंद्र सोनी