
Pali। जिले के भवानी पुना नगर स्थित चामुंडा हिंगलाज भेसागर माताजी मंदिर में सोमवार (14 अप्रैल 2025) को सरगरा समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर समाज के 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे और उनके नवजीवन की शुरुआत संत संपत नाथजी महाराज के आशीर्वाद से हुई। नयागांव में हुए इस आयोजन में समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और समाज की एकता व परंपरा को जीवंत रूप में देखा।
समारोह स्थल को पारंपरिक और सांस्कृतिक थीम पर सजाया गया था, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य ने बताया कि यह आयोजन संत संपत नाथजी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयं वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया और कन्यादान कर समाज को एक नई दिशा दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, नारायणपुर (भीलवाड़ा) से योगी गणेश दास महाराज, समाज के सचिव प्रकाश काग, सह सचिव लक्ष्मीकांत मारु, कोषाध्यक्ष शंकर वोलावणिया, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण वोलावणिया, बाबूलाल खाटक, महेंद्र भुणचा समेत समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, महिलाएं, युवा और बच्चे मौजूद रहे।
समारोह को सफल बनाने में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं और युवाओं की अहम भूमिका रही। सुरक्षा और सुविधा को लेकर समाज की समिति पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रही, जिससे आयोजन निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया, बल्कि समाज की संस्कृति और परंपराओं को मजबूती से आगे बढ़ाया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार