
पाली जिले की कानून व्यवस्था अब एक नई नेतृत्व शैली के हवाले हो गई है। बुधवार (23 जुलाई, 2025) की सुबह 10:30 बजे पूजा अवाना (Pooja Awana) ने पाली की पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “संगठित अपराध पर सख्ती और नशे के कारोबार पर लगाम मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइनों का पूर्ण पालन किया जाएगा और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बढ़ते साइबर अपराध को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि “लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और इस दिशा में विशेष रणनीति बनाई जाएगी।”
गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
एसपी कार्यालय पहुंचने पर एएसपी विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूजा अवाना का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी ऊषा यादव, पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी, नरेंद्र सिंह देवड़ा, कोतवाल अनिल कुमार और ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी भंवरलाल माली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
फलोदी से हुआ स्थानांतरण
बता दें कि आईपीएस पूजा अवाना का हाल ही में फलोदी से पाली तबादला किया गया है। उनके कार्यशैली के लिए वे पहले से ही प्रदेश में जानी जाती रही हैं। उनके आने से जिले में संगठित अपराध, नशाखोरी और साइबर ठगी जैसे मामलों पर नकेल कसने की उम्मीद की जा रही है। जिला पुलिस के इस नए नेतृत्व से आमजन को सुरक्षा और विश्वास का नया संबल मिलेगा ऐसी उम्मीद जिला प्रशासन और स्थानीय जनता को है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी