साण्डेराव। पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडेराव का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीज से रूबरू होते हुए तापमान लू-लपटे, बुखार, एनीमिया सहित बीमारियों के बारे में कार्यरत डॉक्टर मोहनलाल चौधरी से डिजिटल एक्सरे मशीन, दवाइयां, इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली।
यहां कार्यरत कनिष्ठ लिपिक छोगाराम से कार्यरत एवं रिक्त पदों पर डाक्टर,फार्मासिस्ट एएनएम, नर्सिंग स्टाफ लैब टेक्नीशियन असिस्टेंट रेडियोग्राफर, सहित उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार सुश्री प्रांजल कवंर, पटवारी दिनेश कुमार, सिनियर मेडिकल ऑफिसर हंसमुख सेन, नर्स उर्मिला कुमारी, महावीर मेवाड़ा, एएनएम सुशीला, सुमन, धापुदेवी, ऑपरेटर अनु सैनी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
तेज धूप व गर्मी में सभी ग्रामीणजन को मिले पानी
साण्डेराव सरकारी अस्पताल के निरिक्षण के बाद जिला कलेक्टर जलदाय विभाग कार्यालय जा रहे थे कि बीच रास्ते में लोगों द्वारा अपने घरों के बाहर पेयजल सप्लाई के दौरान पाइप लाइन से पानी की मोटर लगा कर पानी घरों में खिंचते देखा तो तुरंत जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और बुस्टर लगाने वाले के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के निर्देश देते हुए कुछ लोगों के घरों पर लगीं पानी की मोटरे जब्त की गई।
यहां से वे जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे जहां उपस्थित अधिकारियों से बातचीत करते हुए फिल्टर प्लांट व पेयजल आपूर्ति के बारे में विस्तार से जानकारी ली।तेज धूप एवं गर्मी को देखते हुए प्रत्येक दिन समय पर ग्रामीणजन को पानी देने को निर्देश दिया।
रिपोर्ट: बाबूलाल पवार