राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के गांधीनगर में स्थित बिजली व्यवस्था का रखरखाव करने वाली एजेंसी सिक्योर कार्यालय के बाहर सनातन युवा परिषद के बैनर तले विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निजी कंपनी के विरोध में नारेबाजी करते हुए कार्यालय में घुस गए और सिटी मैनेजर का घेराव भी किया। युवाओं ने बिजली कटौती के दौरान अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए सिटी मैनेजर को ज्ञापन दिया। बाद में चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में सनातन युवा परिषद के बैनर तले कंपनी के बाहर ताला लगाया जाएगा।
बता दे कि इस दौरान सनातन युवा परिषद के प्रमुख रितेश गुर्जर बनवारी, गाडरी, पवन व्यास, निखिल शर्मा, हेमंत गुर्जर, राहुल भड़ाना, सुरेश दरोगा, युगवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जगदीश सालवी, महेश शर्मा, पीयूष शर्मा, मोनू शर्मा, ओम प्रकाश गुर्जर, लोकेश सोनी, पुष्कर, किशन, बबलू, राहुल, नवीन, अभिषेक, संजय, राधे, धर्मो, पिंटू आदि उपस्थित थे। वही, सनातन युवा परिषद के प्रदर्शन के बाद सिक्योर कंपनी के प्रतिनिधि सुमित माथुर ने कहा की ज्ञापन में जो समस्याएं बताई गई है उनके समाधान के प्रयास किए जाएंगे। एवीवीएनएल के साथ इन मांगो को लेकर चर्चा की जाएगी उसके बाद खुले ट्रासफोर्मर और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।
सनातन युवा परिषद के प्रमुख रितेश गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भीलवाड़ा शहर में सिक्योर द्वारा बार-बार लाइट काटी जा रही हैं। जिससे जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हे और जनता द्वारा जब लाइट बंद होने पर सिक्योर द्वारा जारी नंबर पर कॉल करने पर आपके कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाता और अगर गलती से उठा लेते है तो सही जवाब नही देते और ज्यादा तर उनके फोन करने पर नंबर घंटो तक वेटिंग ही बताता रहता है। इसलिए आज हमने विरोध प्रदर्शन करते हुए सिटी मैनेजर को ज्ञापन दिया हैं जिसमें उनकी कमीनों मे सुधार करते हुए जनता को राहत देने की मांग कि है इसके साथ ऐसे कर्मचारियों को बदलने और पाबंद करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना करे यदि हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो सनातन युवा परिषद के बैनर तले कंपनी में ताला लगाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कंपनी की होगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा