भीलवाड़ा। दशम विश्व योग दिवस के अवसर पर आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अध्यक्ष चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के सानिध्य में सुबह 6 से 7.30 बजे तक नंदन कानन उद्यान में योग कार्यक्रम रखा गया। प्रचार मंत्री सुनीता काबरा ने बताया कि योग प्रशिक्षक वीके यादव ने सभी को योग एवं प्राणायाम कराया तथा योग को नियमित रूप से जीवन में अपनाकर हमेशा निरोगी रहने का गुण सिखाया।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया तथा जीवन पर्यंत योग से मानसिक व शारीरिक सेहत को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल की इंद्रा हेड़ा, सुनीता नराणीवाल, स्नेहलता तोषनीवाल, रंजना बिड़ला, विनीता नवाल, सरोज सोमानी, पूनम डाड, सुमन भंडारी, सविता शारदा, सीमा बिरला, आशा दरगड, सोनू कोगटा सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा