बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर जिले के लंगेरा गांव ने मंगलवार को दुनिया का सबसे बड़ा पीपल महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत कोजाणियों की ढाणी में महज 4 घंटों में एक साथ पीपल के 300 पौधे लगाए गए। ग्रीनमैन नरपतसिंह राजपुरोहित की इस नवीन पहल के तहत कार्यक्रम में केयर्न एंड वेदांता कंपनी के कंट्री सीएसआर हैड अयोध्या प्रसाद गौड़, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, बाड़मेर तहसीलदार मांगीलाल मीणा, बाड़मेर वीडीओ नवलाराम चौधरी ने कार्यक्रम में शिरकत कर अपने हाथों से पीपल के पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दे कि इस पौधरोपण कार्यक्रम में अतिथियों, अधिकारियों के साथ गांव की ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। वही ग्रामीणों ने पीपल के कई पौधों को गोद लेकर नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
लंगेरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोजाणियों की ढाणी के दुधरलाई नाडी की गोद मे पीपल महोत्सव आयोजित हुआ। केयर्न वेदांता के अयोध्या प्रसाद गौड़ ने बताया कि दुनिया की चकाचौंध के बीच प्रदूषण बढ़ रहा है और बड़े शहरों में ऑक्सीजन की कमी होने के साथ लोगों को मजबूरन दूषित श्वास लेनी पड़ रही है। ऐसे वक्त में ग्रीनमेन नरपतसिंह राजपुरोहित की पहल से लोगों को बेहतरीन संदेश जाएगा। मेरा सौभाग्य है कि इस तरह के कार्यक्रम में मुझे बतौर अतिथि शिरकत करने का अवसर मिला। 300 पीपल के पौधों के साथ यहां बड़, नीम और पीपल की चार त्रिवेणी लगाई गईं है। प्रसाद ने कहा कि हर किसी को जीवन में एक – एक पोधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में हमें दूषित ऑक्सीजन का सामना ना करना पड़े।
ग्रामीणों को पौधे किए भेंट
कार्यक्रम के अवसर पर ग्रीनमेन नरपतसिंह द्वारा ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को अनार, जामुन, नीम, करंज, नींबू, गूंदा, बरगद, पीपल, शीशम, बादाम, गुलमोर, पीलीया किस्म के करीब 2000 फलदार और छायादार पौधे भेंट किए गए।
हरा भरा हो बाड़मेर ; ग्रीनमेन नरपतसिंह
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर और ग्रीनमेन नरपतिंह राजपुरोहित ने बताया कि पशु पक्षियों के साथ पर्यावरण से भी मेरा गहरा नाता है। बढ़ते औद्योगिकीकरण के बीच पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए कितने जरूरी है ? यह भूलता जा रहा है। इतना बड़ा पौधरोपण करवाने के पीछे यही मकसद है कि लोगों पेड़ पौधे लगाने की भावना उत्पन्न हो और बाड़मेर हरा भरा और खुशहाल हो। इसी को देखते हुए इस तरह का कार्यक्रम किया। पीपल के पौधे लगाने के साथ आगंतुकों को फलदार और छायादार पौधे भी निशुल्क वितरित किए गए हैं।
आयोजन समिति के सदस्य हरलाल चौधरी ने बताया कि ग्रीन डेजर्ट संस्थान बाड़मेर द्वारा सोशल मिडिया पर 11 रुपये की मुहिम चलाकर पैसे इक्कट्ठा किए गए। इसी मुहिम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उसी की बदौलत इतना बड़ा पीपल महोत्सव संपन्न करवाने करवाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई। कार्यक्रम में बाड़मेर तहसीलदार मागीलाल मीणा प्रेमसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी करनाराम मारूडी, तनसिंह महाबार, गजेंद्र चौधरी, श्रवण खदाव ,जोगेंद्र बेरड,हरलाल,समेत सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और स्थानीय लोग मौजूद रहे।