![Teacher ने डांटा तो बच्चे ने दे डाली धमकी, 'पापा पुलिस में है गोली मार देंगे' 2 छोटे बच्चों के वीडियो वायरल](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2024/04/%E0%A4%9B%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%B2.jpeg)
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर छोटे बच्चों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। टीचर जब भी बच्चे को पढ़ाई को लेकर डांटता है तो वो अजीबो-गरीब बहाने बनाने लगते हैं। अब तक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जो आपने भी देखे होंगे।
अभी कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीचर से बात करते हुए बच्चा बोला कि ‘मैंने खट्टी टॉफी खाई है, मैं कुछ भी कर सकता हूं’। ऐसे ही सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बच्चे अपने पापा के प्रोफेशन की धमकी टीचर को दे रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चा रोते हुए अपनी टीचर को बताता है कि उसके पापा पुलिस में हैं। इसके बाद टीचर जब उससे पूछती है कि क्या करें आपके पापा पुलिस में हैं तो? टीचर को इसका जवाब देते हुए बच्चा कहता है, ‘मार देगा गोली, संदूक के ऊपर रखी है।’ इसके बाद टीचर पूछती है कि मुझे मारोगे तो बच्चा हां में अपना सिर घूमाता है। बच्चे के इस जवाब के कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @mpanktiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चाचा हमारे विधायक हैं पुराना हो गया, अब के बच्चे पापा हमारे पुलिस में हैं मैडम जी।’ अब तक वीडियो को 20 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है-बच्चे मन के सच्चे।