राजसमंद (Rajsamand) श्री माहेश्वरी सेवा समिति के सचिव प्रदीप लड्ढा ने बताया कि दस दिवसीय नवरात्रि गरबा महारास के समापन पर दशहरे के दिन विजयदशमी पर पुरुष और महिलाओं द्वारा शस्त्र पर कुमकुम तिलक लच्छा और पुष्प वर्षा कर शस्त्र पूजन किया और शस्त्र को हाथ में उठाकर भारत माता मां भवानी माता की जयकारा किया गया। नवरात्रि के उपलक्ष में कन्याओं का पूजन किया गया जिसमें कन्याओं के पांव धोकर कुमकुम लच्छा बांधकर उपहार दिए गए और सभी कन्याओं को एक साथ बिठाकर भोजन कराया गया। शस्त्र और कन्या पूजन करने के बाद सभी समाज जनों ने महाप्रसादी का आनंद लिया। इस अवसर पर महेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष महेंद्र देवपुरा ,संरक्षक लक्ष्मी लाल लड्ढा ,महिला मंडल के अध्यक्ष कृष्णा लड्ढा, सचिव लीला लड्ढा ,युवा संगठन से कैलाश लड्ढा ,मनोज निष्कलंक सुनील लड्ढा ,अरुण भदादा, अंकित लड्ढा राहुल बापड़ोत ,और समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे। सचिव प्रदीप लड्ढा ,ने नवरात्रि के 11 दिन के कार्यक्रम के सफल आयोजन की सभी को बधाई दी गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
