जैसलमेर। ग्राम पंचायत रासला के श्री देगराय ओरण में स्थित पुराने मणयारा तलो से रस्सी के माध्यम से हाथों से खिंच कर घड़ों में भरा पानी ओर वैशाख शुक्ल पक्ष की ग्यारहस को इस भीषण गर्मी में भी प्यास के मारे ग्रामीणों को पुराने कुओं से निकालना पङ रहा है पानी राजस्व ग्राम सांवता में पानी की भारी किल्लत को देखते हुए गांव की महिलाओं ने पेदल मनियारा कुवो तक चलकर खुद कुओं से पानी निकाल कर मटकेभरे ।
गांव में इस भयंकर गर्मी में पानी की भयंकर किल्लत को देखते हुए व प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणों ने पर्यावरण प्रेमी के सुझाव पर गांव के कई वर्षो पुराने 32 साल बाद के जल को पीने के उपयोग में लाया जा रहा है।पर्यावरण प्रेमी ने बताया की ग्रामीणों की प्यास बुझाने में भरपूर सहयोग किया जाएगा। कुओं में पानी भी भरपूर है देगराय ओरण के पास बनी सभी जीएलआर व पशु खेलियो खाली पङी है
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर