
बाली। सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन बाली एडीएम जितेंद्र पांडेय, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश विश्नोई और स्वीप प्रभारी बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में शुक्रवार को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाली के सेवाड़ी गांव में समावेशी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। मैराथन को पीईईओ सेवाडी श्रीगोपाल पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमे सरकारी कार्मिक,सर्विस वोटर सहित छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सेवाडी स्वीप कार्यक्रम प्रभारी भरत ओझा, ELC प्रभारी हितेश कुमार माली, सुपरवाईजर रूपाराम भटनागर, उपप्रधानाचार्य दलपतराज चौधरी, नरेन्द्रसिंह चौहान ‘ भलाराम पटेल, हितेन्द्रदत्त शर्मा, जुगल किशोर, कीकाराम त्रिपाठी, गजेन्द्रसिंह चारण, दिनेश कुमार, BLO कैलाश शर्मा, दीनमोहम्मद ने भाग लिया।