Paris Olympics 2024: ओलिंपिक से बाहर हुई Vinesh Phogat, ये है वजह

4 Min Read
Image source : social media

पेरिस ओलंपिक्स 2024 ( Paris Olympics 2024 ) में भारतीय फैंस को करारा झटका लगा है। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को फाइनल से पहले ज्यादा वजन होने के कारण महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। विनेश के डिसक्वालीफाई हो जाने के बाद वह अब फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और ना ही उनको कोई मेडल मिलेगा। दरअसल, बुधवार (7 अगस्त, 2024) को विनेश का वजन करीब 100 ग्राम अधिक मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से डिसक्वालीफाई घोषित कर दिया गया।

बता दे कि विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की पुष्टि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने की है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर बताया कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

बता दे, विनेश फोगाट को बुधवार (8 अगस्त, 2024) की रात 12:30 बजे 50 किग्रा कैटेगरी की महिला कुश्ती का फाइनल मैच खेलना था। फाइनल मैच में विनेश की भिड़ंत युनाइटेड स्टेट्स की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी। मंगलवार (6 अगस्त, 2024) की रात विनेश ने फाइनल फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का किया था। लेकिन फाइनल मैच खेलने से कुछ घंटे पहले उनका वजन 50 किग्रा से ज्यादा पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबियत खराब हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि विमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा भारवर्ग में विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की ओलंपिक चैंपियन पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से हराकर इतिहास रचा था। इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में पहुंची थी। विनेश ने सेमीफइनल में क्यूबा की यूसनेलिस गुजमान को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।

विनेश फोगाट तीन मुकाबले जीतकर रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। जानकारी के लिए बता दे, विनेश लंबे तक 53 किग्रा कैटेगिरी में हिस्सा लेती थी। टोक्यो ओलंपिक 2024 में भी वह 53 किग्रा भार वर्ग में खेली थी। 53 किग्रा भार वर्ग में विनेश को अपनी जूनियर से हार कर सामना करना पड़ा था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं खेली थी।

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version