पिछले दिनो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए एक बयान की पूरे देश भर में चर्चाएं हो रही हैं। हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर बयान का विरोध किया एवं राहुल गांधी से माफी मांगने की भी बात की।
बजरंग दल के किशोर भार्गव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा कि राहुल खान जो अपने आप को काल्पनिक हिंदू मानते हुए जिसको हिन्दू धर्म के बारे में कुछ मालूम नहीं है वो बचपने में बालक की तरह व्यवहार करते हुए संसद के अन्दर हिंदू धर्म को आतंकवादी कहकर हिंसक बता रहा है।
राहुल गांधी के गलत व्याख्यान के कारण पूरे देश भर में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बयान के विरोध में बाड़मेर जिला मुख्यालय के अहिंसा सर्किल पर राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
संसद में हिंदू हित की बात करें, ना की हिंदू धर्म के खिलाफ” साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी को प्रतिपक्ष नेता बनाया गया है वह प्रतिपक्ष नेता की लायक नहीं है। संसद की मर्यादा को भंग करने और हिंदू धर्म को हिंसा से जोड़ने पर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर