आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को अपने 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र के अकोला से चुनाव लड़ेंगे। वही, वंचित बहुजन आघाड़ी राज्य समिति ने नागपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
The Vanchit Bahujan Aaghadi is pleased to declare its first list of candidates from Maharashtra for the Lok Sabha elections.
• The VBA State Committee has decided to support the candidate of Indian National Congress from Nagpur
• The VBA State Committee has decided to… pic.twitter.com/gAkaAzudy7
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) March 27, 2024
वंचित बहुजन अघाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, वंचित बहुजन आघाड़ी को लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करते हुए खुशी हो रही है। वीबीए राज्य समिति ने नागपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है। वीबीए राज्य समिति ने सांगली से प्रकाश शेंडेज (ओबीसी बहुजन पार्टी) को समर्थन देने का फैसला किया है, अगर वह चुनाव लड़ते हैं।
उम्मीदवारों की लिस्ट
- भंडारा-गोंदिया : संजय गजानंद केवट
- गढ़चिरौली-चिमूर: हितेश पांडुरंग मडावी
- चंद्रपुर: राजेश वरलूजी बेल्ले
- बुलढाणा: वसंत राजाराम मगर
- अकोला: प्रकाश आंबेडकर
- अमरावती: कुमारी प्रजक्ता
- वर्धा: प्रो. राजेंद्र सालुंके
- यवतमाल-वाशिम: खेमसिंह प्रतापराव पवार
जानकारी के मुताबिक, वंचित बहुजन अघाड़ी ने महाविकास आघाड़ी में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया है। वीबीए महाविकास अघाड़ी से अलग अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। आपको बता दे, पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 26 मार्च तक सीट-बंटवारे की बातचीत पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था।