देश-दुनिया में सोमवार (25 मार्च, 2024) को होली बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग और गुलाल लगाया। वही, इस अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति बाइडेन ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का जश्न मनाने के लिए हम एक साथ शामिल होंगे।
जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज दुनिया भर में लाखों लोग गुलाल के साथ और बसंत के आगमन के साथ होली का जश्न मनाने के लिए एक साथ शामिल होंगे। जिल बाइडेन (फर्स्ट लेडी) और मैं आज के रंगों के त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को खुशी और खुशी की शुभकामनाएं देते हैं। ”
Today, millions around the world will join together to celebrate Holi, the arrival of Spring, with Gulal and vibrant colors.
Jill and I wish all those observing today’s Festival of Colors joy and happiness. pic.twitter.com/BKDnGNeRRD
— President Biden (@POTUS) March 25, 2024
बता दे कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, अमेरिका और दुनिया भर में होली का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार इस मौसम में आपके लिए खुशियां और स्नेह लेकर आए।
Wishing a joyful Holi to those celebrating in the United States and across the world. May the Festival of Colors bring you happiness and friendship this season. pic.twitter.com/8KCBGQeUxH
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) March 25, 2024