Jaisalmer। प्रशासन की प्रभावशीलता को बढ़ावा देने और नागरिक सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों की पालना में सुशासन सप्ताह (गुड गवर्नेंस) का आयोजन जिले में 19 दिसम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया जो 24 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों की ओर सुशासन सप्ताह शिविरों का आयोजन किया जाकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011,सीपी ग्राम पोर्टल, राजस्थान संपर्क परिवाद,वीवीआईपी, मुख्यमंत्री एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त एवं लंबित लोक शिकायतों का अधिकाधिक निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जिला स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के तहत सीपी ग्राम पोर्टल, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर परिवादियों को राहत दी गई। इस दौरान शिविर में प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति के साथ ही अन्य कार्य भी मौके पर स्वीकृत किए जाकर लोगों को राहत दी गई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के नवाचारों को इस सप्ताह के दौरान समाहित करते हुए उसको हाईलाइट करें एवं किए गए नवाचारों को पोर्टल पर भी अपलोड करें। उन्होंने इस दौरान गुड गवर्नेंस विजन-जैसलमेर, 2047 के बारे में भी प्रकाश डाला एवं इस दौरान ऊर्जा, पर्यटन एवं कल्चर हेरिटेज, कृषि एवं पेयजल प्रबंधन, सामाजिक वेलफेयर एवं स्कील डवलपमेंट, खनिज एवं औद्योगिक ग्रोथ, आधारभूत संरचना डवलपमेंट इत्यादि के बारे में की जाने वाली कार्ययोजना की भी संम्भागियों को जानकारी दी गई। जिला कलक्टर ने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के साथ विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं की तात्कालिक उपलब्धता प्रदान करनी है, उसी भाव से शिविरों में कार्यो को सम्पादित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले शिविरों में जो कार्य किए गये है, उनकी प्रस्तुती निर्धारित प्रपत्र में पोर्टल पर अपलोड करें वहीं जिस व्यक्ति को इस दौरान व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से लाभान्वित किया है उनकी सफलता की कहानी फोटो सहित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने सुशासन सप्ताह के दौरान उनके विभागों द्वारा निस्तारित किए गये कार्यो पर प्रकाश डाला।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा