
राजसमंद (Rajasamand) स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पब्लिक प्रोमिनेंट प्लेस जल चक्की, राजसमंद पर आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयकर अधिकारी रमेश चंद्र मीणा, एवं आयकर विभाग राजसमंद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सुंदर रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यावरण और जन-जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखें और “स्वच्छ भारत” के सपने को साकार करने में भागीदार बनें। इस दौरान कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत