
Pali। शहर के जर्दा बाजार में स्थित घी की एक होलसेल दुकान से हुई बड़ी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में दो शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि व्यापारी वीरेंद्र अरोड़ा पुत्र सत्यनारायणजी अरोड़ा ने रिपोर्ट दी थी कि 22 जून की सुबह उनकी दुकान वरुण एंड कंपनी के ताले तोड़कर अज्ञात चोर करीब 10 कार्टून देसी घी (कीमत लगभग ₹70,000) चुरा ले गए थे। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे, ताकि पहचान न हो सके।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली।
गिरफ्तार आरोपितों में मंजू उर्फ मडी (25 वर्ष) पत्नी भंवरलाल और घेवरी (40 वर्ष) पत्नी स्व. टीकू शामिल हैं, जो पाली के नया गांव क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के दो-दो प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और इस प्रकरण से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों व चोरी के माल की बरामदगी को लेकर जांच जारी है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी