देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai ) से सटे बदलापुर ( Badlapur ) के बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिक बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न ( Sexually Assaulted ) के मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लड़कियों के पेरेंट्स और स्थानीय लोग स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए कई लोकल ट्रेनें रोक दिया है। इसके अलावा नाबालिकों के पेरेंट्स के साथ लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की है।
VIDEO | People gather in huge number demanding justice after a school sweeper in Maharashtra's Badlapur was arrested for assaulting two young girls. Here's what DCP Sudhakar Pathare said:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/of9gvxlMuX
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
जानकारी के मुताबिक, लड़कियों के उत्पीड़न से गुस्साए पेरेंट्स और स्थानीय लोग सुबह करीब 8 बजे बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर आ गए और कई ट्रेनों का रास्ता रोक दिया। इसकी वजह से अंबरनाथ और कर्जत के बीच अप और डाउन लोकल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वही, लोकल ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित आदर्श स्कूल में 4 साल की दो नाबालिग छात्राओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ मंगलवार (20 अगस्त, 2024) को गुस्साए पेरेंट्स और बदलापुरवासियों ने स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया। पेरेंट्स कहा कहना है कि हमारी बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं और उन्होंने स्कूल प्रशासन से बच्चियों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है।
खबरों के मुताबिक, इस घटना के सामने आने के बाद आदर्श स्कूल के मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है। हालांकि, इस मामले में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को स्कूल के अटेंडेंट को अरेस्ट किया था। शख्स पर 4 साल की दो बच्चियों से उत्पीड़न का आरोप था। परिवार की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार, अटेंडेंट ने बच्चियों का स्कूल के टॉयलेट में ही उत्पीड़न किया था।