बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, 4 जून 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए आमजन और कार्यकर्ताओं से भाजपा को समर्थन देने का आह्वान।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुई। दोपहर 2:00 जनसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम में मौजूद चुनावी जनसैलाब को संबोधित किया। भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक मत विकसित भारत के संकल्प की नींव मजबूत करेगा। यह चुनाव दल नहीं देश का चुनाव है इसलिए 4 जून 400 पार का लक्ष्य हासिल हो इसमें आपको योगदान देना है।
मोदी की गारंटी पर भरोसा करके भाजपा को जिताएं
लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर की विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेगिस्तान की गर्मी में अच्छे अच्छों की हिम्मत टूट जाती है। ऐसी परिस्थिति में आप सबके हौसले के सामने भीषण गर्मी भी कुछ नहीं कर पाती। आज भारी जनसैलाब का जनसमर्थन बताता है बाड़मेर की जनता बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाड़मेर से कमल की जिम्मेदारी भाई कैलाश चौधरी को दी हैं, इसलिए आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए कमल पर बटन दबाने के लिए प्रार्थना करने आया हूँ।
पूर्ववर्ती प्रदेश कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट में अटकाए रोड़े
विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाड़मेर एयरपोर्ट में भी पिछली राज्य सरकार ने जमकर रोड़े अटकाए थे। अगर कांग्रेस ने बेवजह ब्रेक न लगाया होता, तो यहां का एयरपोर्ट 2 साल पहले ही चालू हो जाता। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है “मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी”। आप इस बार भी, पहले से ज्यादा वोटों से भाजपा को जिताएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास है। हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता है।
कई दिग्गजों ने ली भाजपा के सदस्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प जनसभा से पहले पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, महंत निर्मल दास महाराज, तरूणराय कागा, बलराम प्रजापत, रामसिंह बोथिया, पूर्व पुलिस महानिदेशक सांगाराम जांगिड, सत्ताराम देवासी सहित कांग्रेस और आरएलपी छोड़कर, भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आपके वृहद् राजनीतिक अनुभव और जनसमर्थन से निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार का संकल्प साकार होगा।
रिपोर्ट : ठाकराराम