
सोजत। पाली के NH 162 पर सोलर प्लेट से भरी चलते ट्रक में लगी आग। अजमेर से ट्रक सोलर प्लेटे भर कर पाली जाते समय बीच रास्ते में हुआ हादसा। टायर फटने से लगी आग ट्रक में भरी सोलर प्लेटे जलकर हुई खाक। सुचना पर पाली, जाडन व सोजत से प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, कुलदीप सेन मय दमकल की टीम मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कङी मशक्कत से आग पर पाया काबू। सोजत क्षेत्र के NH 162 जाडन सरहद में हुआ हादसा।