राजस्थान में बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के तनसिंहपुरा मारुड़ी सरहद के पास एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां गंभीर घायल को इलाज के लिए बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर आए। वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
ग्रामीण थाना के ASI धनाराम ने जानकारी देते हुए बताया असाड़ा की बेरी निवासी दो भाई सियाराम व हरदेव बाड़मेर से अपने गांव असाड़ा बेरी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तनसिंहपुरा मारुड़ी सरहद के पास क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सियाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वही हरदेव गंभीर घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल