भीलवाड़ा। जिले के मांडल तहसील के भगवानपूरा गांव में स्थित पुराने माहेश्वरी भवन का नवीनीकरण करवा कर भवन का लोकार्पण कृष्ण गोपाल, कोमल कुमार, अंकित कुमार तोषनीवाल के परिवार जनों द्वारा किया गया। इस दौरान तोषनीवाल परिवार द्वारा प्रथम मंजिल का नवीन निर्माण कार्य भी करवा गया।
कार्यक्रम से पूर्व श्री चारभुजा नाथ मंदिर से लक्ष्मी नारायण मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई, जहां पर मार्ग में ग्राम वासियों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर एवं भामाशाह कृष्ण गोपाल तोषनीवाल को तिलक कर, माल्यार्पण, दुपट्टे, साफे पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम मे महासभा के सभापति रामपाल सोनी, कंचन ग्रुप के अध्यक्ष लादूराम बांगड़, भामाशाह गोपाल राठी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी, महेश प्रगति संस्थान के मंत्री सुशील मरोटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरू लाल काबरा, कोषाध्यक्ष कँवरलाल पोरवाल, उपाध्यक्ष फतहलाल जेथलिया, रामकिशन सोनी, सत्यनारायण मंत्री, बाबूलाल कोगटा, राजेंद्र कोगटा, कैलाश पोरवाल, तहसील सभा के अध्यक्ष पवन मंडोवरा सहित महासभा, प्रदेश सभा, एवं जिला सभा और मांडल तहसील के पदाधिकारी एवं ग्राम सभा भगवानपूरा के समाजजन उपस्थित रहे।
तोषनीवाल परिवार सहित भगवानपुरा ग्रामवासीयो ने बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों को पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल